उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बुधवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। मेहदावल बाइपास और नेदुला के बीच छोटी सरौली के पास ट्रक में पीछे से सवारियों से भरी प्राइवेट बस भिड़ गई।
इसके बाद, उस बस में पीछे से एक अन्य बस ने टक्कर मार दी। घटना में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए।
सूचना पर इंडस्ट्रीयल एरिया चौकी प्रभारी बलराम पांडेय पहुंच गए, घायलों को स्कूली वाहन से आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया। जबकि शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।