गोरखपुर। जाड़े की रात में शहर के भीतर घटने वाली आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए शहर के आठ थाना क्षेत्रों में 51 जगहों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जाएगी। इसके लिए दो शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगेगी। एसपी सिटी ने बताया कि नाकों की नियमित चेकिंग के लिए भी एक दरोगा को प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। उनके साथ दो सिपाही भी रहेंगे।
जाड़े की रात में चोरी, लूट सहित अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ जातीं हैं। इसलिए पुलिस अधिकारियों ने सघन जांच अभियान का प्लान तैनार किया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में उन जगहों को चिह्नित किया गया है जहां से संदिग्ध गुजर सकते हैं। ऐसी जगहों पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मचारी रात में मौजूद रहेंगे और उधर से गुजरने वाले रास्तों पर पुलिस की नजर रहेगी।
इन जगहों पर होगी नाकाबंदी
- कोतवाली के दुर्गाबाड़ी तिराहा, विजय चौक, बक्शीपुर, खूनीपुर और घोष कंपनी चौराहा
- राजघाट के हार्बट बंधा, बर्फखाना, पांडेयहाता, रेती चौक और घंटाघर
- तिवारीपुर में सूर्य विहार के सूरजकुंड फ्लाईओवर, डोमिनगढ़ और इलाहीबाग
- कैंट में सरदार ढाबा, सिटी मॉल के सामने तिराहा, काली मंदिर पटेल तिराहा, जटेपुर पुलिस चौकी के सामने, मोहद्दीपुर कौआबाग ओवरब्रिज के नीचे, रानीडीहा तिराहा, कूड़ाघाट तिराहा, पैडलेगंज चौराहा, हनुमान मंदिर तिराहा, छात्रसंघ तिराहा
- खोराबार के कोनी तिराहा, कुसम्हीं मोड़, जंगल सिकरी तिराहा बाईपास, कुसम्ही बाजार और बेलवार बाजार
- रामगढ़ताल में देवरिया बाईपास मोड़, हनुमान मंदिर तिराहा, सर्किट हाउस रोड, कठउर तिराहा, आजाद नगर चौक नहर रोड
- गोरखनाथ में नकहा पुल, स्प्रिंगर मोड़, पट्टन तिराहा और हुमांयूपुर चौराहा, धर्मशाला टेंपो स्टैंड, असुरन अंडरपास
- शाहपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने, कौवाबाग तिराहा, पादरी बाजार तिराहा, जेल रोड के सामने, विष्णु मंदिर मेडिकल रोड, एचएन सिंह चौराहा, बौलिया रेलवे कालोनी गेट और नीनाथापा क्रासिंग
रात में होने वाली आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए प्लान तैयार किया गया है। सभी थाना क्षेत्रों में 51 जगहों को निर्धारित किया गया है। चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती होगी। - डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी